Coronavirus Vaccine: जम्मू-कश्मीर में पंद्रह जनवरी के आसपास आ सकती है वैक्सीन

जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 से बचाव के लिए जल्दी ही वैक्सीन आ सकती है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि पंद्रह जनवरी के आसपास वैक्सीन आ जाएगी और इसे तीन चरणों में तीस से 32 लाख लोगों को दिया जाएगा।

By VikasEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 07:23 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 07:23 AM (IST)
Coronavirus Vaccine: जम्मू-कश्मीर में पंद्रह जनवरी के आसपास आ सकती है वैक्सीन
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि पंद्रह जनवरी के आसपास वैक्सीन आ जाएगी

जम्मू, रोहित जंडियाल : जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 से बचाव के लिए जल्दी ही वैक्सीन आ सकती है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि पंद्रह जनवरी के आसपास वैक्सीन आ जाएगी और इसे तीन चरणों में तीस से 32 लाख लोगों को दिया जाएगा। वहीं सरकार ने वैक्सीन के विपरीत असर के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंद्रह जनवरी के आसपास वैक्सीन आ सबकती है। इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी करने को कहा है। लेकिन अभी वैक्सीन सभी लोगों को नहीं दी जाएगी। पहले तीस से 32 लाख लोगों को ही वैक्सीन देने की तैयारी है। इनमें पहले चरण में एक लाख दस हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। दूसरे चरण में चार लाख के करीब फ्रंट लाइन वर्कर्स को और तीसरे चरण में पचास वर्ष से अधिक उम्र के 25 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा पहले से बीमार लोगों जिन्हें संक्रमण की अधिक आशंका है, उन्हें भी यह वैक्सीन दी जाएगी। अन्य लोगों को बाद में वैक्सीन देने की तैयारी है। इस प्रक्रिया में भी कई सप्ताह लग सकते हैं। इस वैक्सीन के टीकाकरण के लिए पहले पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग 30 से 32 लाख लोगों के टीकाकरण की तैयारी में

स्वास्थ्य विभाग के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि अभी कोई तिथि निर्धारित तो नहीं की गई है लेकिन पंद्रह जनवरी के आसपास वैक्सीन आने की पूरी उम्मीद है। इसके कुछ दिन बाद ही पल्स पोलियो अभियान भी है। ऐसे में यह उम्मीद है कि इस वैक्सीन का टीकाकरण पल्स पोलियो अभियान के बाद ही शुरू होगा। इसके लिए अभी तैयारियां चल रही है। कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जिन जगहों पर वैक्सीन दी जाएगी, उन्हें भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं सोमवार को सरकार ने कोविड 19 की वैक्सीन के दौरान कोई भी विपरीत प्रभाव पड़ने पर बेहतर प्रबंधन के लिए प्रदेश स्तर और जिला स्तर की कमेटियों का गठन किया है। प्रदेश स्तर की कमेटी में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्तीय आयुक्त अटल ढुल्लू को चेयरमैन बनाया गया है जबकि जम्मू और कश्मीर के आइजी पुलिस, नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन निदेशक, सूचना विभाग की निदेशक, ड्रग कंट्रोलर को सदस्य बनाया गया है। परिवार कल्याण विभाग की निदेशक कमेटी की चाइस चेयरपर्सन होंगी।

राज्य टीकाकरण अधिकारी इसके संयोजक होंगे।इसके इलावा मेडिकल कालेज जम्मू, श्रीनगर, राजौरी, डोडा, कठुआ, बारामुला, अनंतनाग, स्किम्स सौरा के बाल रोग विभाग, मेडिसीन विभाग, फार्माकालोजीजी विभाग, माइक्रोबायोलाजी विभाग, पैथालोजी विभाग, फोरेंसिक मेडिसीन,एनेस्थीसिया विभाग, प्रीवेंटिव सोशल मेडिसीन विभाग के एचओडी सदस्य होंगे।यही नहीं जम्मू और श्रीनगर के एपीडेमोलोजिस्ट, जम्मू और श्रीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भी सदस्य होंगे।इसी तरह जिला स्तर की कमेटी में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी चेयरमैन होंगे जबकि एसएसपी, उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अणिकारी, एपीडेमालोजिस्ट, जिला अस्पताल का बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियशयन, हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरो विशेषज्ञ, पैथालोजिस्ट, प्रिंट और इल्रेक्ट्रानिक मीडिया का प्रतिनिधि सदस्य होंगे।

chat bot
आपका साथी