Coronavirus in Jammu Kashmir: पुलवामा में फिर से होने लगा सीरो सर्वे, मेडिकल कालेज श्रीनगर का लिया जा रहा सहयोग

Coronavirus in Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 388 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 117705 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 08:56 AM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmir: पुलवामा में फिर से होने लगा सीरो सर्वे, मेडिकल कालेज श्रीनगर का लिया जा रहा सहयोग
मेडिकल कालेज श्रीनगर की प्रिंसिपल ने कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग के डाक्टरों की टीम सर्वे के लिए गठित की है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च कोविड 19 के सीरो सर्वे के तीसरे चरण में पुलवामा में फिर से सर्वे करवाने जा रहा है। दूसरो राउंड इसी वर्ष जुलाई-अगस्त महीने में आयोजित हुआ था जिसमें जिले में 27.3 फीसद लोगों में एंटीबाडीज विकसित मिली थी। तीसरे चरण में भी सर्वे के लिए लोगों के खून के सैंपल लेकर यह पता लगाया जाएगा कि पिछले कुछ महीनों में जिले में कितने फीसद लोगों में एंटीबाडीज विकसित हुई हैं। इसमें यह भी पता लगाया जाता है कि शरीर में इंफेक्शन को रोक पाने में कितनी इम्यूनिटी है।

इसमें सौ स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लेने के अतिरिक्त दस वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों सहित करीब चार सौ लोगों के विभिन्न स्थानों से सैंपल लिए जाएंगे। आइसीएमआर यह सर्वे अपने स्थानीय केंद्रों की सहायता से आयोजित कर रहा है। पुलवामा में सर्वे के लिए मेडिकल कालेज श्रीनगर का सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्त आयुक्त को भी लिखा है।

मेडिकल कालेज श्रीनगर की प्रिंसिपल ने कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग के डाक्टरों की टीम सर्वे के लिए गठित की है। टीम सैंपल लेने के बाद इन्हें चेन्नई में भेजेगी। पुलवामा जिले में हुए पहले सीरो सर्वे में दो फीसद और दूसरे सर्वे में 27.3 फीसद लोगों में एंटीबाडीज विकसित मिली थी।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से सात की मौत, 388 नए मामले सामने आए

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 388 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1,17,705 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं सात और मरीजों की मौत होने से अभी तक मरने वाले मरीजों की संख्या 1833 हो गई है। यही नहीं 464 और मरीज स्वस्थ होने के साथ ही अब तक 1,11,628 मरीजों को अस्पतालाें से छुट्टी हो गई है।नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को आए 388 संक्रमितों में से 225 कश्मीर और 163 जम्मू संभाग के हैं।  

chat bot
आपका साथी