Kashmir: लश्कर-ए-तैयबा की वर्कर हसीना बेगम के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर

हसीना बेगम के खिलाफ हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 05:34 PM (IST)
Kashmir: लश्कर-ए-तैयबा की वर्कर हसीना बेगम के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर
Kashmir: लश्कर-ए-तैयबा की वर्कर हसीना बेगम के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा की एक महिला ओवरग्राउंड वर्कर के खिलाफ वीरवार को स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दायर कर दिया है। आरोपिता एलओसी के साथ सटे शीरी-बारामुला की रहने वाली है।

हंदवाड़ा स्थित एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपिता का नाम हसीना बेगम है। उसे 26 अक्तूबर 2019 को हंदवाड़ा में पुलिस एक विशेष सूचना के आधार पर पकड़ा था। उसके पास से लश्कर-ए-तैयबा द्वारा जारी पोस्टर, आतंकी संगठन के लैटर हैड व अन्य आपत्तिजनक साजो सामान मिला था। पूछताछ में पता चला था कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की एक सक्रिय ओवरग्राउंड वर्कर है। वह कथित तौर पर लश्कर के आतंकियों व उनके साजो सामान को सुरक्षाबलों की नजर से बचाते हुए सुरक्षित जगहों पर पहुुंचाने का काम करती थी।

हसीना बेगम के खिलाफ हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद जांच का दायरा आगे बढ़ाया गया और सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस ने आज समर्थ अदालत में उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया।

chat bot
आपका साथी