सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वालों के विरुद्ध चालान

क्राइम ब्रांच जम्मू ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वालों के खिलाफ रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चालान पेश किया है।

By Edited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 09:04 AM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 09:04 AM (IST)
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वालों के विरुद्ध चालान
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वालों के विरुद्ध चालान

जागरण संवाददाता, जम्मू : क्राइम ब्रांच जम्मू ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वालों के खिलाफ रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चालान पेश किया है। आरोपित मोहम्मद हनीफ निवासी हवेली, पुंछ शिक्षा विभाग में शिक्षक है, जबकि तवूस हुसैन निवासी बारामुला नागरिक सचिवालय के पशुपालन विभाग में कर्मचारी के रूप में तैनात है।

थाने में दर्ज शिकायत में मोहम्मद हनीफ निवासी करमाला, कश्मीर ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपितों ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 7.44 लाख रुपये का चूना लगाया। आरोपितों को शिकायतकर्ता ने यह राशि बैंक के माध्यम से दी थी। शिकायत की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले से जुड़े सुबूतों को एकत्रित किया, जिनमें धोखाधड़ी की बात सामने आई। सुबूतों को जुटा कर क्राइम ब्रांच ने आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में चालान पेश कर दिया। इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी।

chat bot
आपका साथी