नहर की सफाई करने वाले बेलदारों को स्थायी करे सरकार

संवाद सहयोगी मीरां साहिब सिचाई विभाग में मुख्य नहर की साफ-सफाई का कार्य देखने वाले अस्था

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 06:00 AM (IST)
नहर की सफाई करने वाले बेलदारों को स्थायी करे सरकार
नहर की सफाई करने वाले बेलदारों को स्थायी करे सरकार

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब: सिचाई विभाग में मुख्य नहर की साफ-सफाई का कार्य देखने वाले अस्थायी बेलदारों ने बैठक कर सरकार से मांग की कि उन्हें विभाग में जल्द स्थायी किया जाए। अस्थायी कर्मियों ने कहा कि वे पिछले 20 साल से विभाग में मुख्य नहर की साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं। उन्हें सिंचाई विभाग का बेलदार कहा जाता है, लेकिन वेतन बहुत कम मिलता है। दो दशक बाद भी विभाग ने उनको स्थायी नहीं किया है, जबकि वे स्थयी कर्मचारियों की तरह की बराबर अपना काम कर रहे हैं।

बेलदारों ने कहा कि इस समय चार सब डिवीजनों, मरालिया बिश्नाह व सुचेतगढ़ अरनिया में 100 बेलदार नियुक्त हैं और उनको 7000 रुपये मासिक वेतन मिलता है, जो आज के महंगाई के दौर में बहुत कम है। अस्थायी कर्मियों ने कहा कि स्थायी कर्मियों को तो समय-समय पर सरकार वेतन आयोग का लाभ देती है मगर उनकी और कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता। इसके चलते इतने कम वेतन में आज उनके घर में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो रहा है। कई बार उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किए मगर अभी तक उनकी अनदेखी ही की जा रही है, जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए और उनकी और भी बराबर ध्यान देना चाहिए ताकि उनके हितों की भी रक्षा हो सके। बेलदार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उन्हें स्थायी करने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो मजबूरन सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर बैठक में कई अस्थायी कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी