आतंकवाद का राजनीतिकरण कर रही नेकां और पीडीपी

राज्य ब्यूरो, जम्मू् : प्रदेश भाजपा ने कहा है कि सियासी फायदे के लिए नेशनल कांफ्रेंस व पीडीप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 10:47 PM (IST)
आतंकवाद का राजनीतिकरण 
कर रही नेकां और पीडीपी
आतंकवाद का राजनीतिकरण कर रही नेकां और पीडीपी

राज्य ब्यूरो, जम्मू् : प्रदेश भाजपा ने कहा है कि सियासी फायदे के लिए नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी आतंकवाद का राजनीतिकरण कर रही है।

पार्टी प्रवक्ता ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा कि आतंकी मन्नान वानी को मार गिराने के मुद्दे को तूल देकर ये पार्टियां युवाओं को उकसाने के साथ अलगाववादियों को खुश करने की कोशिश में हैं। अपने राजनीतिक फायदे के लिए यह एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि नेकां को सत्ता की भूख है। इस पार्टी की ग्रेटर ऑटोनामी की रिपोर्ट जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ठुकरा दी थी तो कुर्सी की खातिर यह पार्टी चुप रही। नेकां व पीडीपी सत्ता में रहते हुए कुछ और कुर्सी जाने के बाद कुछ और भाषा बोलती है।

chat bot
आपका साथी