अंतर स्कूल जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता : भुरे चक्क, सतवारी स्कूल खो-खो चैंपियन बने

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल भुरे चक्क और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सतवारी ने अंतर स्कूल जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर विभिन्न आयुवर्गों के खो-खो खिताब जीते।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 05:50 PM (IST)
अंतर स्कूल जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता : भुरे चक्क, सतवारी स्कूल खो-खो चैंपियन बने
अंतर स्कूल जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता : भुरे चक्क, सतवारी स्कूल खो-खो चैंपियन बने
जम्मू, जागरण संवाददाता। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल भुरे चक्क और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सतवारी ने अंतर स्कूल जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर विभिन्न आयुवर्गों के खो-खो खिताब जीते।

युवा, सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित सतवारी जोन की अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता के मुकाबले सतवारी स्कूल में संपन्न हुए। लड़कियों के अंडर-14 आयुवर्ग के फाइनल में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल भुरे चक्क ने दीवान बद्री विद्या मंदिर डिग्यिाना को पांच अंकों से मात देकर बाजी मारी। लड़कियों के अंडर-17 आयुवर्ग के निर्णायक मुकाबले में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सतवारी ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सौहांजना को रोचक मुकाबले में मात्र एक अंक से मात देकर खिताब हासिल किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबलों में हरदेव सिंह, रविन्द्र सिंह, गुरबचन, गुरप्रीत कौर, हरविन्द्र सिंह, विशाल, हरप्रीत कौर, जसविन्द्र, गौरव, दिनेश और कंचन बाला खेल अधिकारी थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी