श्रावण पूर्णिमा पर बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न

राज्य ब्यूरो, जम्मू : बाबा अमरनाथ यात्रा रविवार को श्रावण पूर्णिमा पर संपन्न हो गई। यात्रा के अं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 08:58 PM (IST)
श्रावण पूर्णिमा पर बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न
श्रावण पूर्णिमा पर बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न

राज्य ब्यूरो, जम्मू : बाबा अमरनाथ यात्रा रविवार को श्रावण पूर्णिमा पर संपन्न हो गई। यात्रा के अंतिम दिन छड़ी मुबारक ने पवित्र गुफा में पूजा अर्चना की। इस वर्ष 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी, जो दो महीने तक चली।

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपेंद्र कुमार, गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर पियूष ¨सगला ने सुबह पवित्र गुफा में पूजा अर्चना कर राज्य में शांति, सौहार्द और खुशहाली की प्रार्थना की। भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इस साल बाबा अमरनाथ यात्रा में 285006 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। उन्होंने कैंप डायरेक्टरों, डिप्टी कैंप डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ सफाई अभियान का जायजा लिया। यात्रा कैंपों और यात्रा मार्ग पर साफ सफाई अभियान का दूसरा चरण 25 अगस्त से शुरू होगा, जो 28 अगस्त तक चलेगा।

इस अभियान में गांदरबल और अनंतनाग जिला प्रशासन, पहलगाम विकास प्राधिकरण, सोनमर्ग विकास प्राधिकरण, एसडीएम पहलगाम, सुरक्षा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों व संबंधित एजेंसियों ने बेहतर तालमेल से भाग लिया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने यात्रा को सुचारुबनाने में सहयोग देने पर सभी एजेंसियों, सेना, सुरक्षाबलों, पुलिस, सीआरपीएफ व अन्य विभागों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी