दो सगे भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर किया घायल

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कस्बे के बाहरी क्षेत्र डिच लाइन पर अज्ञात हमलावरों ने दो सगे भाइयों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 01:32 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 01:32 AM (IST)
दो सगे भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर किया घायल
दो सगे भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर किया घायल

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कस्बे के बाहरी क्षेत्र डिच लाइन पर अज्ञात हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह हमला सोमवार देर रात हुआ। राहुल चौधरी व पंकज चौधरी दोनों पुत्र सेवा राम निवासी रंगूर डिच क्षेत्र की तरफ से रामगढ़ कस्बे की तरफ आ रहे थे। दोनों भाइयों पर हमला करने के लिए पहले से घात लगाए बैठे चार से पांच युवकों ने उनका रास्ता रोका और लाठियों व तेजधार हथियारों से धावा बोल दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और हमलावर युवक उनको खून से लथपथ देख मौके से फरार हो गए। किसी तरह लोगों ने उनको नजदीकी उपजिला अस्पताल कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर रामगढ़ पहुंचाया, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल युवकों के बयान दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ युवकों को पकड़ने के लिए मुहिम भी चलाई, लेकिन अभी तक किसी हमलावर युवक को हिरासत में लेने के लिए कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने थाना रामगढ़ में आरपीसी की धारा 323, 341, 4/25 आ‌र्म्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी