वायुसेना ने चलाई त्रिकुटा पहाड़ियों में आग बुझाने की मुहिम

श्री माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाड़ियों के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई।

By Edited By: Publish:Wed, 30 May 2018 01:56 AM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 02:48 PM (IST)
वायुसेना ने चलाई त्रिकुटा पहाड़ियों में आग बुझाने की मुहिम
वायुसेना ने चलाई त्रिकुटा पहाड़ियों में आग बुझाने की मुहिम

राज्य ब्यूरो, जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाड़ियों के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई। वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने चुनौतीपूर्ण हालात में बाम्बी बकेट अभियान चलाकर आग पर पानी फेंक इस पर काबू पाया।

यात्रा मार्ग के पास जंगलों में 23 मई से आग सुलगी थी, जिससे करीब दो हजार यात्री रास्ते में फंस गए थे। ऐसे हालात में जिला प्रशासन ने ऊधमपुर एयरफोर्स स्टेशन का सहयोग मांगा था। ऐसे अभियानों के लिए विशेष रूप से बनी बाम्बी बकेट में एक बार में 4500 लीटर पानी भरकर आग पर फेंका गया। यह पानी चिनाब नदी से लाया गया। दो हेलीकॉप्टरों ने रियासी से पानी लाकर उसे आद्कुंवारी से भवन के बीच आग पर डाल कर उसे बुझाया। इसमें हेलीकॉप्टरों को कई बार उड़ान भरनी पड़ी।

चार घंटे के अंदर यात्रा को फिर से शुरू करना संभव हो पाया। श्री माता वैष्णो देवी में वायुसेना के ऐसे अभियान 27 मई तक जारी रहे। इसी बीच 28 मई को पंजाब के पठानकोट में गढ़ माता मंदिर के पास जंगलों में आग लग गई। पठानकोट जिला प्रशासन ने भी ऊधमपुर एयरफोर्स स्टेशन की मदद मांगी। दो हेलीकाप्टरों ने वहां भी बाम्बी बकेट अभियान चलाकर आग पर काबू पाया। यह पानी रंजीत सागर व डैम से लाकर आग पर डाला गया। वायुसेना ने इस दौरान दस उड़ानें भरीं।

chat bot
आपका साथी