राम माधव के बयान से झलकती है राष्ट्र भावना

जागरण संवाददाता, जम्मू : पनुन कश्मीर ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के अलगाववादियों से बातचीत न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:25 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:25 AM (IST)
राम माधव के बयान से झलकती है राष्ट्र भावना
राम माधव के बयान से झलकती है राष्ट्र भावना

जागरण संवाददाता, जम्मू : पनुन कश्मीर ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के अलगाववादियों से बातचीत नहीं करने के बयान का स्वागत किया है। संगठन के प्रधान अश्विनी कुमार चरंगू ने कहा कि उनके बयान में राष्ट्रीय भावना झलकती है। उनके इस बयान से देश प्रेमियों को बल मिलता है।

अश्विनी कुमार ने कहा कि जब भाजपा केंद्र में नहीं थी तो ऐसा लगता था कि कश्मीर मामले में संप्रभुता और राष्ट्रहित से समझौता किया जा रहा है। आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकता। कश्मीरी पंडितों का घाटी पर पहला अधिकार है। उन्हें आतंकवाद के जरिये उनकी जन्मभूमि से अलग कर दिया गया।

पनुन कश्मीर के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र रैणा ने कहा कि कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाकर उसे लोगों से दूर कर दिया गया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से अपील की कि वह सीमा पार आतंकवाद को बंद करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाए। इस मौके पर प्रो. एमएल रैणा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी