गुड्स एंड सर्विस टैक्स पर सरकार की कमेटी बनी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्य सरकार ने जम्मू -कश्मीर को गुड्स एंड सर्विस टैक्स के दायरे में लाने के लि

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 01:48 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 01:48 AM (IST)
गुड्स एंड सर्विस टैक्स पर सरकार की कमेटी बनी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्य सरकार ने जम्मू -कश्मीर को गुड्स एंड सर्विस टैक्स के दायरे में लाने के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है। योजना एवं विकास विभाग के वित्त आयुक्त की अध्यक्षता वाली यह कमेटी जीएसटी को राज्य में प्रभावी बनाने के लिए राज्य संविधान में संशोधन बिल का ड्राफ्ट तैयार कर इसे सरकार को सौंपेगी। राज्य के एडवोकेट जनरल इस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे। कमेटी एक अधिकारी को इसका सदस्य भी बना सकती है। वित्त विभाग इस कमेटी को काम करने में सहयोग देगा। कमेटी के सदस्यों में वित्त विभाग के आयुक्त सचिव, कानून विभाग के सचिव व कार्मशियल विभाग के आयुक्त सचिव शामिल हैं। सरकार ने जीएसटी को लागू करने संबंधी सभी पुराने आदेशों को निरस्त कर यह आदेश जारी किया है।

chat bot
आपका साथी