सामूहिक गलतियों ने युवाओं को पत्थरबाजी की ओर धकेला

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू-कश्मीर मसले पर हुई गलतियों और हमारी सामूहिक गलितयों ने कश्मीर के युवाओं

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 01:26 AM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 01:26 AM (IST)
सामूहिक गलतियों ने युवाओं  को पत्थरबाजी की ओर धकेला

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू-कश्मीर मसले पर हुई गलतियों और हमारी सामूहिक गलितयों ने कश्मीर के युवाओं को पत्थबाजी की ओर धकेला है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर जताई। प्रधानमंत्री ने कश्मीर के ¨हसक प्रदर्शनों का हवाला देते हुए कहा कि युवाओं को पथराव की ओर धकेलने वालों को एक दिन उन्हें जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उमर ने सोशल साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री के बयान से असहमति जताई है। उमर ने पथराव के लिए राजनीतिक गलतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्विटर पर लिखा है कि दुर्भाग्य से अधिकतर युवा हमारी या कश्मीर को लेकर की गई गलतियों के कारण पथराव की ओर धकेले गए हैं। अलबत्ता, उमर ने इस पर खुशी का इजहार भी किया है कि उनकी शुरुआत वही से हुई है जहां पर विपक्ष से उनकी बैठक खत्म हुई थी। उमर ने सोशल साइट पर प्रधानमंत्री के वे बयान भी रीट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि कश्मीर को लेकर हुए विचार-विमर्श में एकता व ममता केंद्र बिंदू थे। कश्मीर में युवाओं या सुरक्षाबलों की मौत हमारा नुकसान है।

chat bot
आपका साथी