टैंपो ट्रैवलर व कार में भिडं़त

संवाद सहयोगी, विजयपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंठपुर ठंडी खुई में मंगलवार सुबह टैंपों ट्रेवलर और का

By Edited By: Publish:Wed, 15 Jul 2015 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2015 12:51 AM (IST)
टैंपो ट्रैवलर व कार में भिडं़त

संवाद सहयोगी, विजयपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंठपुर ठंडी खुई में मंगलवार सुबह टैंपों ट्रेवलर और कार की भिड़ंत में ग्यारह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इमरजेंसी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे पठानकोट से जम्मू जा रहे टैंपों ट्रेवलर नंबर पीबी01-8787 जब कैंठपुर ठंडी खुई क्षेत्र में राधा स्वामी आश्रम के गेट के पास पहुंचा तो जम्मू से राधा स्वामी आश्रम को आ रही कार नंबर जेके02बीए-7122 ने हाईवे को क्रॉस करने का प्रयास किया। कार की टेंपों ट्रैवलर में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सतपाल व उसकी पत्नी निवासी ग्रेटर कैलाश जम्मू जख्मी हो गए। जबकि टेंपों ट्रैवलर में सवार नौ यात्री भी घायल हुए जिनमें कमलेश पत्‍‌नी जरनैल सिंह निवासी पठानकोट को ज्यादा चोटें आई। अन्य आठ यात्रियों को मामूली चोटें। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को इमरजेंसी अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को जीएमसी में रेफर कर दिया। अन्य को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी