गणित, फिजिकल एजुकेशन विभाग ने मुकाबले जीते

जागरण संवाददाता, जम्मू : गणित विभाग ने कॉमर्स विभाग को 41 रन और फिजिकल एजुकेशन विभाग ने एमसीए विभाग

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 01:41 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 01:41 AM (IST)
गणित, फिजिकल एजुकेशन  विभाग ने मुकाबले जीते

जागरण संवाददाता, जम्मू : गणित विभाग ने कॉमर्स विभाग को 41 रन और फिजिकल एजुकेशन विभाग ने एमसीए विभाग को सात विकेट से मात देकर अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बनाई। जम्मू विश्वविद्यालय में शनिवार को दो मुकाबले स्पो‌र्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन विभाग के निदेशक प्रो. ध्यान सिंह भाऊ के नेतृत्व में हुए। पहले मुकाबले में गणित विभाग ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। सुल्तान ने 56, मनमीत ने 36 व अरुण ने 21 रन का योगदान दिया। गेंदबाज साहिल ने तीन विकेट व महमूद ने एक विकेट झटका। जवाब में कॉमर्स विभाग की टीम निर्धारित विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 130 रन ही बना पाई। गुलजार ने 38, रजत ने 31 रन बनाए। अजय व राहुल ने दो-दो विकेट, मनोज, अर्जुन व सुल्तान ने एक-एक विकेट झटका। दूसरे मुकाबले में एमसीए विभाग ने पहले बल्लेबाजी कर 14.3 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 63 रन का लक्ष्य रखा। साकिब ने 18 व मुर्तजा ने 10 रन बनाए। महमूद ने चार विकेट, विनय ने दो, नसीब व चरणजीत ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में फिजिकल एजुकेशन विभाग की टीम ने विजय लक्ष्य 12.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। राहुल शर्मा ने नाबाद 25 रन व विनय ने 10 रन बनाए। अतुल ने दो व कौशल ने एक विकेट झटका। पंकज, राज कुमार बख्शी व ओपिन्द्र अंपायर व सतपाल स्कोरर थे।

chat bot
आपका साथी