119. 25 करोड़ राज्यवासी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर के 119. 25 करोड़ निवासी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 03:01 AM (IST)
119. 25 करोड़ राज्यवासी राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में
119. 25 करोड़ राज्यवासी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर के 119. 25 करोड़ निवासी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में हैं। राज्य के 74 लाख निवासियों को मुफ्ती मोहम्मद खाद्य योजना के तहत अतिरिक्त राशन उपलब्ध करवाया गया है।

यह जानकारी सोमवार देर शाम को विधानसभा में जन वितरण प्रणाली मंत्री चौधरी जुल्फिकार ने सोमवार को विभाग की ग्रांट पर हुई बहस के जवाब में दी। सदन में विभाग के कामकाज पर बहस के बाद विभाग की 48684.93 लाख रुपये की ग्रांट को पास कर दिया गया।

इससे पहले विधायकों ने बहस के दौरान जन वितरण की खामियों, दूर दराज इलाकों में राशन की कमियों व सप्लाई में धांधलियों की ओर मंत्री का ध्यान दिलाते हुए राशन सप्लाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया।

मंत्री ने बताया कि योजना के तहत जम्मू संभाग को 324432.852 मीट्रिक टन व कश्मीर संभाग को 426648.228 मीट्रिक टन राशन दिया जा रहा है। इसके साथ मुफ्ती मोहम्मद खाद्य योजना के तहत भी दोनों संभागों को 288768 मीट्रिक टन राशन दिया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पांच जिलों में 1457 प्वाइंट आफ सेल्स मशीन स्थापित किया जा चुके हैं। अन्य जिलों में भी जल्द इन्हें स्थापित किया जाएगा। मंत्री ने राज्य में गरीबों को रसोई गैस का लाभ देने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को कामयाब बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी