रह-रह कर सुलग रहा कोल्ड स्टोरेज में आग

जागरण संवाददाता, जम्मू : थोक फल मंडी नरवाल स्थित आठ मंजिला कोल्ड स्टोरेज में एक सप्ताह पूर्व लगी

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 02:26 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 02:26 AM (IST)
रह-रह कर सुलग रहा कोल्ड स्टोरेज में आग

जागरण संवाददाता, जम्मू : थोक फल मंडी नरवाल स्थित आठ मंजिला कोल्ड स्टोरेज में एक सप्ताह पूर्व लगी आग अभी भी सुलग रही है। मलबे से अचानक लाग की लपटें निकलनी शुरू हो जाती हैं। एहतियात के तौर पर कोल्ड स्टोरेज के प्रबंधन ने आग को काबू करने के लिए अग्निशमन उपकरण रखे हुए हैं। कोल्ड स्टोरेज में जब आग लगी थी उस समय वहां ड्राइफ्रूट और आग भड़काने वाला कुछ और सामान पड़ा हुआ था। इसके अलावा स्टोरेज में ठंडक बनाए रखने के लिए दीवारों पर थर्मोकोल, लोहे की चादर, इंसूलेशन, एसी की तारों के जलने से लगातार धुआं निकल रहा है। कोल्ड स्टोरेज में मात्र एक ही प्रवेश होने से आग बुझाने के उपकरणों को भीतर ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में बाहु कोल्ड स्टोरेज और आइस फैक्टरी प्राइवेट लिमिटेड की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी