डीएमयू के देरी से चलने पर भड़के यात्री, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू से ऊधमपुर के बीच चलने वाली डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) के अपने तय समय

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:00 AM (IST)
डीएमयू के देरी से चलने पर भड़के यात्री, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू से ऊधमपुर के बीच चलने वाली डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) के अपने तय समय से घंटों देरी से रवाना होने से गुस्साए यात्रियों ने जम्मू रेलवे स्टेशन में रेलवे प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यात्रियों का आरोप है कि रेलवे पूछताछ केंद्र से उन्हें डीएमयू के चलने के बारे में सही जानकारी नहीं दी जा रही। डीएमयू के जम्मू से रवाना होने के बाद ही यात्री शांत हुए। शाम के समय डीएमयू में अकसर छात्र, सरकारी कर्मचारी और माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु सफर करते हैं। डीएमयू का जम्मू से ऊधमपुर के लिए रवाना होने का सही समय शाम साढ़े पांच बजे है, लेकिन वीरवार को ट्रेन शाम साढ़े सात बजे रवाना हुई।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में डीएमयू के इंतजार में प्रदर्शन कर रहे ऊधमपुर निवासी सुनिल कुमार ने बताया वह छात्र है। जम्मू में पढ़ाई के सिलसिले में आता है। वीरवार पांच बजे वह अपने घर ऊधमपुर जाने के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। डीएमयू का जम्मू से चलने का सही समय शाम साढ़े पांच बजे है। ट्रेन के इंतजार में वह घंटा भर स्टेशन में बैठे रहे, लेकिन ट्रेन प्लेटफार्म में नहीं पहुंची। पूछताछ केंद्र से जब डीएमयू के बारे के चलने के बारे में पूछा गया तो उन्हें रेलवे प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद वह स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के पास गए लेकिन वहां भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिली। शाम सात बजे मजबूर होकर वे प्रदर्शन करने को उतारु हो गए। प्रदर्शन के कुछ देर के बाद ही प्लेटफार्म नंबर दो में डीएमयू लग गई और साढ़े सात बजे जम्मू रेलवे स्टेशन से ऊधमपुर के लिए रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी