जम्मू-कश्मीर में 1061 टीकाकरण केंद्र बनाए गए, दूसरे दिन भी 38,055 लोगों ने करवाया टीकाकरण,

डायरेक्टर जनरल डा. सलीम-उर-रहमान का कहना है कि अभी लोगों में जागरूकता आ रही है। लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसी को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में 1061 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हें ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 08:31 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 08:31 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में 1061 टीकाकरण केंद्र बनाए गए, दूसरे दिन भी 38,055 लोगों ने करवाया टीकाकरण,
जम्मू-कश्मीर में अभी तक नौ लाख के करीब लोग वैक्सीन का पहला और दूसरा टीका लगवा चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर में 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने के बाद लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। शुक्रवार को दूसरे दिन 38,055 लोगों ने टीकाकरण करवाया। दो दिनों में ही अस्सी हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवा दिया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होने से पहले औसतन बीस से पच्चीस हजार लोग ही टीकाकरण करवा रहे हैं लेकिन अब दो दिनों में यह संख्या बढ़ी है। शुक्रवार को दूसरे दिन 38,055 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इनमें 32,224 45 साल से अधिक उम्र के थे। इसी उम्र के 976 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया।

वहीं 194 स्वास्थ्य कर्मियों ने पहला टीका और 460 ने दूसरा टीका लगाया। इसके अलावा 1767 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहला टीका और 2434 ने दूसरा टीका लगाया। इससे पहले वीरवार को 43,364 लोगों ने टीके लगावाए थे। परिवार कल्याण विभाग के डायरेक्टर जनरल डा. सलीम-उर-रहमान का कहना है कि अभी लोगों में जागरूकता आ रही है। लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसी को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में 1061 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हें ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी तक नौ लाख के करीब लोग वैक्सीन का पहला और दूसरा टीका लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी