गुरुपर्व में शामिल हुए सदोत्रा व राणा

By Edited By: Publish:Sat, 06 Jul 2013 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2013 12:09 AM (IST)
गुरुपर्व में शामिल 
हुए सदोत्रा व राणा

जागरण ब्यूरो, जम्मू : योजना एवं विकास मंत्री अजय सदोत्रा और नेकां के प्रांतीय प्रधान देवेंद्र सिंह राणा ने गुरु हरगोबिंद साहिब के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा छठी पातशाही में माथा टेका और गुरु घर का आशीर्वाद लिया।

सदोत्रा ने कहा कि गुरु हरगोबिंद साहिब ने आपसी भाईचारा, प्रेम, सहनशीलता का संदेश दिया था, जिसकी मौजूदा दौर में अहमियत और बढ़ गई है। देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि गुरु हरगोबिंद साहिब ने समाज में एकता व समानता लाने में अहम भूमिका निभाई। नेशनल पैंथर्स पार्टी के चीफ पैट्रन प्रो. भीम सिंह ने गुरु हरगोबिंद साहिब के प्रकाशोत्सव पर राज्य के लोगों को मुबारकबाद दी।

इसी बीच गुरुद्वारा शहीद संत भाई देवा सिंह गुफा वाले में गुरु पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा रानी तालाब डिग्यिाना में गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया और भाई लखबीर सिंह के रागी जत्थे ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी