पुरुष जरूर करें ये काम वरना महिलाओं से खा सकते हैं धोखा!

अब भी ऐसे ज्‍यादातर घर हैं जहां घरेलू काम के प्रति सिर्फ महिलाओं की जिम्‍मेदारी व जवाबदेही होती है। अब अगर आपकी भी यही सोच है तो यह स्थिति खतरे की घंटी है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 12:34 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 12:33 PM (IST)
पुरुष जरूर करें ये काम वरना महिलाओं से खा सकते हैं धोखा!

वैसे तो मौजूदा समय में महिलाओं और उनके घरेलू कामकाज के प्रति पुरुषों की सोच में काफी बदलाव आया है। अब वो भी घरेलू काम को महत्वूपर्ण 'काम' समझने लगे हैं और उनमें हाथ बटाने लगे हैं। मगर अब भी यह स्थिति हर घर की नहीं है, अब भी ऐसे ज्यादातर घर हैं जहां घरेलू काम के प्रति सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी व जवाबदेही होती है और यह हाल सिर्फ घर पर रहने वाली महिलाओं का ही नहीं बल्कि घर व ऑफिस दोनों जगह कमान संभालने वाली महिलाओं का भी है।

अब ऐसे में अगर आपकी भी यही सोच है, आप भी अगर घरेलू कामों में अपने पार्टनर का हाथ नहीं बटाते तो तुरंत संभल जाइए, क्योंकि यह स्थिति खतरे की घंटी है। मौजूदा समय में बहुत सी चीजें बदल चुकी हैं, डरी-सहमी व चुपचाप पुरुषों की हां में हां मिलाने वाली महिलाओं का जमाना गुजरता जा रहा है। अब महिलाएं आत्मनिर्भर हैं और उन्हें खुद पर हुकूमत करने वाला नहीं बल्कि हर काम में सहयोग करने वाला पार्टनर चाहिए। फिर चाहे घरेलू काम ही क्यों ना हो और अगर आप ऐसा नहीं करते तो महिलाएं आपको धोखा दे सकती हैं।

जी हां, और यह बात महिलाओं पर किए गए एक फ्रेंच अध्ययन में सामने आई है। इसके मुताबिक, महिलाएं उन पुरुषों को धोखा देती हैं जो उनके घरेलू काम में हाथ नहीं बटाते। 'ग्लीडन' नामक एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग वेबसाइट ने 10 हजार महिला सब्सक्राइबर्स पर अध्ययन किया जिसमें 73 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वो उस स्थिति में अपने पार्टनर को धोखा देंगी, जब वो टॉयलट की सफाई, वॉशिंग मशीन को खाली कराने आदि जैसे घर के कामों में सक्रियता नहीं दिखाएंगे।

घर व बर्तन की सफाई से जीत सकते हैं दिल

अध्ययन में यह सुझाव भी दिया गया है कि घर व बर्तन की सफाई से महिलाओं का दिल जीता जा सकता है। अध्ययन के मुताबिक, 86 फीसदी महिलाओं का मानना था कि वो काम के प्रति अपने पार्टनर की बेरुखी से परेशान रहती हैं। वहीं 84 प्रतिशत का कहना था कि घर के काम को लेकर उनकी अपने पार्टनर से बहस होती है। तो अगर आपके साथ भी यही स्थिति है तो तुरंत संभल जाइए, वैसे भी घरेलू कामों में हाथ बटाकर पार्टनर को खुश करने व रखने का इससे बेहतर तरीका तो कोई और हो ही नहीं सकता है।

यह भी पढ़ें- दुल्हन बनकर जाना है ससुराल तो गलती से भी ना करें ये काम

यह भी पढ़ें- आपके वैवाहिक संबंध को बेहतर बना देंगे ये 10 टिप्स

chat bot
आपका साथी