Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलंपिक खेलने का सपना टूटा, क्वालीफायर मैच में जापान के हाथों झेली 0-1 की शिकस्‍त

Indian Women Hockey Team रांची में HIF ओलंपिक क्वालीफायर में भारत और जापान के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला खेला गया। जापान की काना उराता ने छठे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त बना दिला दी थी। यह अंतर आखिरी मिनट तक कायम रहा। मैच में भारतीय महिला टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Fri, 19 Jan 2024 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2024 08:41 PM (IST)
Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलंपिक खेलने का सपना टूटा, क्वालीफायर मैच में जापान के हाथों झेली 0-1 की शिकस्‍त
जापान ने भारतीय महिला टीम को 1-0 से हराया। फोटो- एपी

HighLights

  • तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मैच में जापान ने दी शिकस्त
  • हार के साथ ही भारत का ओलंपिक खेलने का टूटा सपना
  • जापान ने 1-0 से जीता मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई। जापान से हारने के बाद भारत का ओलंपिक खेलने का सपना टूट गया। एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में तीसरे चौथे स्थान के मुकाबले में जापान ने भारत को 1-0 से हराया। टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम की इस हार ने प्रशंसकों के दिल तोड़ दिए।

रांची में HIF ओलंपिक क्वालीफायर में भारत और जापान के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला खेला गया। जापान की काना उराता ने छठे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त बना दिला दी थी। यह अंतर आखिरी मिनट तक कायम रहा। मैच में भारतीय महिला टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। इस हार के साथ वह चौथे स्थान पर रही। वहीं, जापान ने मैच जीतकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया।

भारत को मिले थे 9 पेनल्टी कॉर्नर

इस मैच में भारतीय टीम को 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम एक को भी गोल में तब्दील नहीं कर पाई। भारत ने पहले क्वार्टर में बैकफुट पर खेल शुरू किया। गुरुवार रात सेमीफाइनल में शूटआउट में जर्मनी से हार का असर टीम पर हावी दिखाई दिया। जैसे-जैसे समय बीतता गया, किसी योजना के बजाय भारत केवल हिट कर रहा था। उन्होंने सर्कल के अंदर गलत हिट किए और एक ऐसी टीम की तरह खेले जो दबाव से जूझती हुई दिखाई दी।

यह भी पढे़ं- Women Hockey: कैप्‍टन कूल के सामने शूटआउट में जर्मनी से हारी भारतीय टीम, अब ओलंपिक में जगह बनाने के लिए इस टीम को देनी होगी मात

सेमीफाइनल में जर्मनी से हारी थी टीम

एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को जर्मनी ने कांटे की टक्कर में भारत को पेनाल्टी शूट आउट में 5-3 से पराजित किया था। साथ ही पेरिस ओलंपिक के साथ-साथ फाइनल में भी जगह पक्की कर ली थी। भारत को ओलंपिक टिकट हासिल करने के लिए जापान से जीतना जरूरी था। 

यह भी पढे़ं- India’s Women Hockey Team: सेमीफाइनल में जर्मनी से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, अब ओलंपिक टिकट पाने के लिए जापान से होगा सामना

chat bot
आपका साथी