CWG 2018: सुनील के गोल से हॉकी में जीता भारत, रोमांचक मुकाबले में वेल्स को 4-3 से हराया

भारत ने वेल्स को 4-3 से हराया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 11:00 AM (IST)
CWG 2018: सुनील के गोल से हॉकी में जीता भारत, रोमांचक मुकाबले में वेल्स को 4-3 से हराया
CWG 2018: सुनील के गोल से हॉकी में जीता भारत, रोमांचक मुकाबले में वेल्स को 4-3 से हराया

गोल्ड कोस्ट, प्रेट्र। अनुभवी एसवी सुनील के 59वें मिनट में दागे गोल की बदौलत भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पूल-बी के मैच में वेल्स की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत दर्ज की। रुपिंदर पाल सिंह की ड्रैगफ्लिक को वेल्स के गोलकीपर ने रोक दिया, लेकिन सुनील ने रिबाउंड पर गेंद को गोल के भीतर पहुंचा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के विपरीत इस मैच में भारतीय डिफेंस ने अंतिम लम्हों में धैर्य बरकार रखते हुए टीम को पूरे तीन अंक दिलाए। भारतीय टीम अपने अंतिम पूल मैच में मंगलवार को मलेशिया का सामना करेगी।

भारत की ओर से अन्य गोल दिलप्रीत सिंह (16वें मिनट), मनदीप सिंह (28वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (57वें मिनट) ने किए। वेल्स के लिए गेरेथ फरलोंग ने 17वें, 45वें और 58वें मिनट में गोल दागकर हैट्रिक बनाते हुए अपनी टीम को पिछड़ने के बाद तीन बार बराबरी दिलाई। वेल्स को चार पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से तीन को गेरेथ ने गोल में बदला।

भारत ने तेज शुरुआत की और उसे शुरुआत में ही पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया, लेकिन हरमनप्रीत की ड्रैगफ्लिक को गोलकीपर ने बचा लिया। पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी था। दूसरे क्वार्टर में सुनील ने 16वें मिनट में दायें छोर से मौका बनाया और गेंद दिलप्रीत की ओर बढ़ाई, जिन्होंने इसे गोल में पहुंचा दिया।

वेल्स को हालांकि 17वें मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर पर गेरेथ ने बराबरी दिला दी। भारत ने 28वें मिनट में फिर बढ़त बनाई जब भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। रुपिंदर की ड्रैगफ्लिक को गोलकीपर ने रोक दिया जिसके बाद मनप्रीत ने रिबाउंड पर गोल करने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे और मनदीप ने मौके का फायदा उठाकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। भारत ने तीसरे क्वार्टर के 31वें मिनट में दो बार पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने के मौके बनाए, लेकिन गेरेथ ने 44वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने वेल्स को फिर बराबरी दिला दी।

भारत ने 54वें मिनट में भी दो पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने के मौके गंवाए, लेकिन 56वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने टीम को 3-2 से आगे कर दिया। वेल्स को 57वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर मिला, जिसे गेरेथ ने एक बार फिर गोल में बदलकर स्कोर 3-3 किया। भारत ने इसके बाद अंतिम लम्हों में वीडियो रेफरल मांगा, जिसे रेफरी ने सही ठहराया और भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इंजेक्शन लगाकर खेल रहे सुनील ने इसके बाद दूसरे प्रयास में गोल करके भारत को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।

chat bot
आपका साथी