भारत की महिला हॉकी टीम वर्ल्ड लीग के लिए वैंकुवर रवाना

भारतीय महिला हॉकी टीम एक अप्रैल से पश्चिमी वैंकुवर में शुरू हो रहे विश्व लीग के दूसरे दौर में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को रवाना हो गई।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 03:19 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 03:25 PM (IST)
भारत की महिला हॉकी टीम वर्ल्ड लीग के लिए वैंकुवर रवाना
भारत की महिला हॉकी टीम वर्ल्ड लीग के लिए वैंकुवर रवाना

नई दिल्ली, पीटीआइ। स्ट्राइकर रानी की अगुआई में भारतीय महिला हॉकी टीम एक अप्रैल से पश्चिमी वैंकुवर में शुरू हो रहे विश्व लीग के दूसरे दौर में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को रवाना हो गई। 

भारत की महिला टीम ने हाल ही में बेलारूस को 5-0 से हराया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मुकाबला बेलारूस, कनाडा, मेक्सिको, त्रिनिदाद व टोबैको, चिली और उरुग्वे से होगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कप्तान रानी ने कहा है, 'हम शीर्ष रैंकिंग वाली टीम के रूप में वहां जा रहे हैं और पूरा भरोसा है कि हम टूर्नामेंट के बाद भी शीर्ष रैंकिंग पर ही काबिज रहेंगे। हम वहां दस दिन पहले जा रहे हैं ताकि माहौल के साथ सामांस्य बना सकें।'

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी