सुल्तान अजलान शाह कप: भारत को पहले ही मैच में अर्जेंटीना ने 3-2 से हराया

ओलंपिक चैंपियन एर्जेंटीना ने 27वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 3-2 से हरा दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 03 Mar 2018 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 04 Mar 2018 10:51 AM (IST)
सुल्तान अजलान शाह कप: भारत को पहले ही मैच में अर्जेंटीना ने 3-2 से हराया
सुल्तान अजलान शाह कप: भारत को पहले ही मैच में अर्जेंटीना ने 3-2 से हराया

इपोह (मलेशिया)। ओलंपिक चैंपियन एर्जेंटीना ने 27वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 3-2 से हरा दिया। टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पेलाट ने 13वें, 23वें और 33वें मिनट में अपनी टीम के लिए हैटट्रिक गोल किया। वहीं भारत के लिए अमित रोहिदास ने 24वें और 32वें मिनट में दो पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और भारत के लिए एकमात्र गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। 

भारी बारिश की वजह से खेल को चौथे क्वार्टर में रोक दिया गया। खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना पड़ा। खेल के आखिरी समय में तलविंदर सिंह ने भारतीय टीम को बराबरी पर लाने के लिए जबरदस्त प्रयास किए लेकिन वो गोल करने से चूक गए और भारतीय टीम को मैच गवांना पड़ा। भारत को अब अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेलना है। इनके अलावा इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और मलेशिया हिस्सा ले रहे हैं। 

भारतीय हॉकी टीम इस वक्त टीम के अनुभवी खिलाड़ी जैसे कि आकाशदीप सिंह, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश के बगैर ही टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। टीम में इस वक्त इन खिलाड़ियों की जगह पर युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है। यही नहीं भारतीय टीम में इस वक्त ड्रैग-फ्लिकर स्पेशलिस्ट रूपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह भी शामिल नहीं हैं। 

 खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी