बाल कटवाने आए ग्राहक का रखें पूरा पता

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने डीआरडीए सभागार में हेयर सैलून व ड्रेसर ब्यूटी पॉर्लर स्पा और नाई की दुकानें संचालित करने वालों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीसी संदीप कुमार ने की। कार्यशाला के दौरान उपस्थित सभी संचालकों को सभी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण व्यावसायिक गतिविधियों पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी लेकिन अब सरकार ने इन गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। हेयर ड्रेसर व सैलून स्पा नाई की गतिविधियां शुरू करना भी अनिवार्य है। परंतु इन्हें शुरू करने से पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 05:54 PM (IST)
बाल कटवाने आए ग्राहक का रखें पूरा पता
बाल कटवाने आए ग्राहक का रखें पूरा पता

जागरण संवाददाता, ऊना : कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में प्रभावित सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालक कुछ जरूरी हिदायतों को ध्यान रखते हुए 24 मई से कामधंधा शुरू कर कर देंगे। मंगलवार को उनको अपनी गतिविधियां बंद रखनी होंगी। मंगलवार को हुई उपायुक्त संदीप कदम की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इन्हें जरूरी दिशा-निर्देश जारी भी किए।

उपायुक्त ने कहा कि हेयर सैलून व ड्रेसर, ब्यूटी पॉर्लर, स्पा और नाई की दुकानें संचालित करने वालों ग्राहक का नाम, आयु, मोबाइल नंबर सहित पूर्ण जानकारी रखनी होगी। उन्हें मास्क, दस्तानें, सिर ढकने की टोपी, चेहरे पर शील्ड का प्रयोग करना होगा। उन्हें आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करना होगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक के फोन पर भी यह ऐप हो।

घर पर सेवाएं देते हुए इन बातों का रखें ध्यान

इस पेशे से जुड़े लोग ग्राहक के घर जाकर भी सेवाएं दे सकते हैं। इस दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। पहले फोन पर संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि ग्राहक के घर में किसी सदस्य को खांसी, जुखाम, बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण तो नहीं है। अगर ऐसा हो तो घर पर सेवाएं न दें। घर बाहर खुले में सेवा दें। ग्राहक को अपना तौलिया व मास्क इस्तेमाल करने को कहें। क‌र्फ्यू में ढील के दौरान दो से तीन ग्राहक प्रति घंटे के हिसाब से सेवाएं दें। व्यक्तिगत स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। मंगलवार को नहीं देंगे सेवाएं।

उपमंडल स्तर पर भी लगेंगी कार्यशाला

उपमंडल स्तर पर भी ब्यूटी पार्लर व सैलून संचालकों के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य कोरोना के संभावित खतरे से बचे रहना है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ.रमन कुमार शर्मा, डॉ. अजय अत्री, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा शर्मा, तहसीलदार ऊना विजय राय व स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल पुरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी