बहडाला स्कूल ने योग स्पर्धा में जीता खिताब

उपमंडल बंगाणा के मंदली में चल रही 47वीं छात्राओं की स्कूली खेलकूद स्पर्धा के तहत योग में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहडाला ने चताड़ा को हराकर विजेता का खिताब जीता लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 04:01 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 05:48 PM (IST)
बहडाला स्कूल ने योग स्पर्धा में जीता खिताब
बहडाला स्कूल ने योग स्पर्धा में जीता खिताब

संवाद सहयोगी, ऊना : उपमंडल बंगाणा के मंदली में चल रही 47वीं छात्राओं की स्कूली खेलकूद स्पर्धा के तहत योग में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहडाला ने चताड़ा को हराकर विजेता का खिताब जीता लिया है। मालूम हो चार दिवसीय छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता 16 से 19 सितंबर तक चलेगी। पुरस्कार वितरण समारोह में उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति मुख्य अतिथि होंगे। मंदली स्कूल के प्रवक्ता संजीव पराशर ने बताया प्रतियोगिता चल रही है। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुशीला कुमारी, सोमपाल धीमान, सुशील लठ, अजय शर्मा, पवन कुमार, पवन ठाकुर, अशोक डीपीई, विकास ठाकुर, र¨वद्र शर्मा, रा¨जद्र, विनोद, कुलवंत, रामपाल, चमन लाल, संजय वशिष्ठ, डॉ. मुनीष राणा, जगदीश राम मौजूद रहे।

---------

इनोश ने भाषण प्रतियोगिता में जीता इनाम

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय उच्च पाठशाला क्यारियां के नौवीं कक्षा के छात्र इनोश ने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ¨हदी पखवाड़ा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में इनोश ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय प्रशस्ति पुरस्कार जीता। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पुरस्कृत किया। सोमवार को इनोश के स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अध्यापक दलवीर ¨सह, जस¨वदर कुमार, दिनेश कुमार, रामदस, विजय कुमार, जैसी राम, मनोज कुमार, समिता शर्मा, मीना कुमारी मौजूद रहीं।

-----------------

सलोह की बेटियों ने जीता वालीबॉल प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, हरोली : राजकीय प्राथमिक पाठशाला केंद्र सलोह ने खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया है। खंडस्तरीय स्पर्धा में स्कूल की लड़कियों ने वालीबॉल में विजेता का खिताब और हर्षदीप ने गोला फेंक में तीसरा स्थान पाया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राजकुमार, केंद्रीय मुख्य शिक्षक बलवीर कौर, संजय कुमार, राजीव कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी