प्रदेश के लिए एम्स बड़ा तोहफा : सत्ती

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : ऊना के विधायक सतपाल सत्ती ने वीरवार को कार्यकर्ताओं के साथ खाननपु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Sep 2017 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Sep 2017 06:32 PM (IST)
प्रदेश के लिए एम्स बड़ा तोहफा : सत्ती
प्रदेश के लिए एम्स बड़ा तोहफा : सत्ती

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : ऊना के विधायक सतपाल सत्ती ने वीरवार को कार्यकर्ताओं के साथ खाननपुर, फतेहपुर व नगड़ा गांव में बैठकों का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि भारत के दो ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता के हितों का ध्यान रखा है जिसमें प्रथम अटल बिहारी वाजपेयी, दूसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो एम्स का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के लिए अब तक सबसे बड़ा तोहफा है। सत्ती ने बताया कि ऊना अस्पताल में स्थापित होने वाला मदर चाइल्ड केयर सेंटर सौ बेड का होगा जो एक साल में बनेगा। इसमें 12 डॉक्टर होंगे। मोदी का सपना है कि हर जिला के हेड क्वार्टर में एक ट्रॉमा सेंटर होना चाहिए और एक डायलिसिस सेंट्रल खुलना चाहिए। इस मौके पर अनुराधा ऐरी, अविनाश मनन, रेखा, दिलबाग ¨सह, बलवीर ¨सह, मलकीत ¨सह, विजय कुमार, पंडित मोहनलाल, सुरेश कुमार, राहुल देव शर्मा, हरीश, सतीश कुमार, मूलराज, अमृतलाल, पर¨मदर, आशा कुमारी, वीना कुमारी, रामकुमारी, नवदीप ठाकुर, जनकराज, मनजीत कौर, जगतार ¨सह, रमेश चंद, निधि राणा, चंद्रपाल व राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी