गर्भवती महिला को लिख दिए 12 हजार के टेस्ट

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 06:17 AM (IST)
गर्भवती महिला को लिख दिए 12 हजार के टेस्ट
गर्भवती महिला को लिख दिए 12 हजार के टेस्ट

जागरण संवाददाता, ऊना : क्षेत्रीय अस्पताल ऊना एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। अस्पताल के एक स्त्री रोग विशेषज्ञ ने एक गर्भवती को करीब 12 हजार रुपये के टेस्ट निजी लैब से करवाने की सलाह दे दी जबकि अस्पताल के अंदर ये टेस्ट फ्री में हो सकते थे। महिला को मजबूरन अपने टेस्ट निजी लैब में करवाने पड़े। जब उन्होंने अपने किसी परिजन से 12 हजार के टेस्ट करवाने की बात साझा की तो उन्हें बताया कि ये टेस्ट तो अस्पताल में फ्री हो सकते हैं। क्षेत्रीय अस्पताल के उच्चाधिकारी भी यह मान रहे हैं कि गर्भवती के यह सारे टेस्ट अस्पताल में फ्री हो सकते थे।

पंजावर की रक्षा देवी ने बताया कि वह ऊना अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास आई थी। डॉक्टर ने केस स्टडी कर पीड़िता को रक्त की जांच करवाने को कहा और यह भी हिदायत दी कि वह अपने टेस्ट अस्पताल के बाहर स्थित एक निजी लैब से ही करवाए। यह भी दवाब बनाया कि निजी लैब की रिपोर्ट बढि़या आती है। पीड़िता रक्षा व उसका पति पहले ही एक केस खराब हो जाने की वजह से सहमे हुए थे। वह कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते थे और डॉक्टर के कहे अनुसार निजी लैब में टेस्ट करवाने पहुंचे। जहां टेस्ट के दाम सुनते ही उनके होश उड़ गए। टेस्ट की कीमत करीब 12 हजार बताई गई। दंपती ने किसी से जैसे तैसे करके लैब में पैसे जमा करवाकर टेस्ट करवाए। दंपती ने कहा कि डॉक्टर को उनको सरकारी लैब में भेजना चाहिए था जबकि महिला को एक निजी लैब का नाम लेकर भेजे गया है। इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर निखिल शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क टेस्ट सुविधा उपलब्ध है। इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी