एक परिवार के दो बेटे हुए सेना में भर्ती

भाई लालदास अकादमी मैहतपुर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना में भर्ती हुए युवाओं को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 06:08 PM (IST)
एक परिवार के दो बेटे हुए सेना में भर्ती
एक परिवार के दो बेटे हुए सेना में भर्ती

फोटो 8

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : भाई लालदास अकादमी मैहतपुर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना में भर्ती हुए प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। अकादमी के निदेशक प्रेम पाल रायजादा ने कहा कि अकादमी के जो दो सेना में भर्ती हुए हैं वे सगे भाई हैं। ऐसा कम ही उदाहरण मिलता है कि एक परिवार के दोनों बेटे एक साथ भर्ती हुए हों। यदि मातृभूमि की सेवा करने का जुनून हो तो उसे कोई बाधा रोक नहीं सकती है। बडैहर गांव के बिक्रम व अमनीष कुमार ने सेना में भर्ती होकर अकादमी का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अकादमी में प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए अच्छी तरह से तैयार किया जाता है ताकि उन्हें मैदान व लिखित परीक्षा में दिक्कत न हो। अकादमी में युवाओं को सेना में रोजगार दिलाने के साथ उनमें देश सेवा की भावना पैदा की जा रही है। भविष्य में भी प्रशिक्षुओं को अच्छा प्रशिक्षण देकर उन्हें सेना व पुलिस सेवा में भेजा जाएगा। उन्होंने अन्य युवाओं को सेना में भर्ती हुए युवाओं से प्रेरणा लेने को कहा।

chat bot
आपका साथी