सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो पीजीआइ रेफर

नजदीकी रक्कड़ कॉलोनी के शनिदेव मंदिर के पास स्कूटर चालक ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर पर सवार दो युवकों सहित राहगीर भी घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:19 PM (IST)
सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो पीजीआइ रेफर
सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो पीजीआइ रेफर

संवाद सहयोगी, ऊना : नजदीकी रक्कड़ कॉलोनी के शनिदेव मंदिर के पास स्कूटर चालक ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर पर सवार दो युवकों सहित राहगीर भी घायल हो गया। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां से स्कूटर सवार घायल दोनों युवकों को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। बरेड़ा निवासी 18 वर्षीय अभिषेक धीमान व 18 वर्षीय अभिषेक कुमार स्कूटर पर सवार होकर बुधवार सुबह नंगल से ऊना की तरफ आ रहे थे। इसी बीच रक्कड़ कॉलोनी के शनिदेव मंदिर के पास पहुंचने पर उनका स्कूटर अनियंत्रित होकर यहां सड़क के पास मौजूद एक व्यक्ति से टकरा गया। हादसे में स्कूटर सवार अभिषेक धीमान, अभिषेक कुमार व राहगीर तिलक राज घायल हो गया। तीनों को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने स्कूटर सवार घायल युवकों को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस हादसे में छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी