महिला प्रिंसिपल को देख गुनगुनाने लगता है स्कूल का क्लर्क, मामला दर्ज

सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य ने सकूल के क्‍लर्क पर अश्‍लील हरकतें करने का आरोप लगाया है और इस मामले में शिकायत भी दर्ज करवायी है।

By BabitaEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 02:03 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 02:03 PM (IST)
महिला प्रिंसिपल को देख गुनगुनाने लगता है स्कूल का क्लर्क, मामला दर्ज
महिला प्रिंसिपल को देख गुनगुनाने लगता है स्कूल का क्लर्क, मामला दर्ज
ऊना, जेएनएन। बंगाणा उपमंडल में एक सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य ने स्कूल के क्लर्क पर अश्लील हरकतें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपित की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। आरोपित उक्त स्कूल का क्लर्क हैं। बंगाणा थाना के कमल नयन इस मामले की जांच कर रहे हैं।

एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य की शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ है। महिला प्रधानाचार्य ने शिकायत में यह भी कहा है कि आरोपित उसे देखकर गाने भी गुनगुनाने लगता था। उधर इस मामले का एक दूसरा पहलू भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपित के साथ प्रधानाचार्य का अरसे से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी कई दफा उनमें आपसी विवाद हो चुका है। पुलिस अब मामले की हर पहलू से छानबीन कर रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी