स्मार्ट स्कूल के 42 छात्रों को बांटे स्वेटर

समाज सेवा के लिए अपने प्रयासों को जारी रखते हुए करीबी गांव सुखसाल के सरकारी सीसे सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के छात्रों में जर्सीयां बांटी गई है। समाज सेविका माया देवी ने अपने पति स्व. बिशन दास की याद में 42 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित करने के मौके पर उनका मार्गदर्शन भी किया। इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 06:36 PM (IST)
स्मार्ट स्कूल के 42 
छात्रों को बांटे स्वेटर
स्मार्ट स्कूल के 42 छात्रों को बांटे स्वेटर

संवाद सहयोगी, संतोषगढ़ : सुखसाल के सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के 42 विद्यार्थियों को समाज सेविका माया देवी ने अपने पति स्व. बिशन दास की याद में स्वेटर वितरित किए। सुशील शर्मा, सृष्टि शर्मा, साहिल शमर व मुनीश आदि ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्रिंसिपल देसराज धीमान ने कहा कि सुखसाल स्कूल के विद्यार्थी लगातार शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में भी दबदबा बनाए हुए हैं। एनसीसी अधिकारी सोहन ¨सह चाहल ने बताया कि गांव के सहयोग से स्कूल को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी है। इस अवसर पर गुरदीप कौर, समृति, हरचंद, नीरू, बख्शीश कौर, राजीव कुमार, गोपाल कृष्ण, मोनिका शर्मा व सरोज कुमारी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी