बिहड़ू-तलाई एनएच पर गिरे ल्हासे दे रहे हादसे को न्योता

संवाद सहयोगी बंगाणा बीहड़ू से तलाई के मध्य गिरे ल्हासे वाहन चालकों के लिए परेशानी का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:36 PM (IST)
बिहड़ू-तलाई एनएच पर गिरे ल्हासे दे रहे हादसे को न्योता
बिहड़ू-तलाई एनएच पर गिरे ल्हासे दे रहे हादसे को न्योता

संवाद सहयोगी, बंगाणा : बीहड़ू से तलाई के मध्य गिरे ल्हासे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। निर्माणाधीन एनएच से इन बड़े- बड़े ल्हासों को कौन हटाएगा और कब हटाएगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है, जिसमें सीधे तौर पर एनएच विभाग की अनदेखी सामने आ रही है। गंभीर विषय यह है कि ल्हासे तीखे मोड़ पर गिरे हैं, बड़ा पत्थर किसी भी समय हादसे का कारण बन सकता है। ऊपर से जिस स्थान पर ल्हासे गिरे हुए हैं, वहां पर खड़ी चढ़ाई तथा उतराई है, जो कि थोड़ी सी लापरवाही पर हादसे की बड़ी वजह बन सकती है।

जिला ऊना से पीरनिगाह वाया तलाई बिहड़ू सड़क को तो कागजों में एनएच घोषित कर दिया गया है, लेकिन अब तक इस मार्ग पर एनएच का पूरी तरह से नियंत्रण नजर नहीं आ रहा। सड़क पर आ रही समस्याओं का कौन समाधान करेगा। स्थानीय लोग बार बार प्रशासन से सवाल कर रहे हैं।

इस सड़क के मध्य तलाई से बिहड़ू चौक के मध्य उपतहसील बिहड़ू से कुछ दूरी पर पहाड़ों से हल्के-हल्के ल्हासे तथा पत्थर सड़क पर गिरते रहते हैं, जिन्हें उठाने के लिए जहमत नहीं उठाई गई है। यदि समय रहते इन्हें न हटाया गया तो कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। लोगों ने मंत्री वीरेंद्र कंवर व प्रशासन से समस्या का हल करवाने की मांग की है। स्थानीय लोगों में पूर्व बीडीसी सदस्य रोशन लाल, संजीव कुमार, रवि कुमार, राजेश कुमार, अतिश, आदित्य आदि ने प्रशासन तथा सरकार से जल्द से जल्द समस्या का हल करवाने की मांग की है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केके शर्मा का कहना है कि यह सड़क एनएच के अधीन है, इसलिए इस पर लोक निर्माण विभाग काम नहीं कर सकता। वहीं, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी