सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सर्पदंश से पीड़ित एक महिला की क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:45 AM (IST)
सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, ऊना : सर्पदंश से पीड़ित एक महिला की क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सीय स्टाफ पर लापरवाही व पीड़िता को उचित उपचार न देने के आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी जिसके चलते मौके पर पुलिस को भी पहुंचना पड़ा। मृतका की पहचान 27 वर्षीय प्रीति सैनी पत्नी दिलबाग निवासी बसाल जिला ऊना के रूप में हुई है।

प्रीति सैनी सोमवार शाम को घर के पास ही कामकाज में जुटी हुई थी। जैसे ही महिला पशुओं के लिए चारा डाल रही थी तो घास में छिपे सांप ने उसे डस लिया। महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक व स्टाफ ने पीड़िता को देख प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआइ रेफर कर दिया लेकिन ऊना अस्पताल के परिसर के पास ही महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के पति दिलबाग सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऊना अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात स्टाफ द्वारा उसकी पत्नी को सही एवं उचित उपचार नहीं दिया गया। इसी बीच बसाल गांव से पीड़िता के परिजन व रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे गए और सभी ने प्रीति की मौत को लेकर अस्पताल स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी तथा लापरवाही के आरोप लगाए। पुलिस से स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर इस बारे में डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, अस्पताल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। उधर अस्पताल के एसएमओ डॉ. रामपाल शर्मा ने बताया कि मामले में निष्पक्ष रूप से जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी