मुख्यमंत्री विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार नवंबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह तथा पांच नवंबर को ¨चतपूर्णीं विधानसभा क्षेत्र के अम्ब में जनसभा को संबोधित करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 07:10 PM (IST)
मुख्यमंत्री विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास

जागरण संवाददाता, ऊना : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार नवंबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह तथा पांच नवंबर को ¨चतपूर्णीं विधानसभा क्षेत्र के अम्ब में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री चार नवंबर को सुबह 9.40 बजे हेलीकाप्टर के माध्यम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ के प्रांगण में पहुंचेगे। इसके बाद सुबह 10 बजे गुरपलाह में गुरपलाह-गोंदपुर सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास करने के बाद सुबह 10.25 बजे बाथड़ी में टाहलीवाल-बाथड़ी सड़क पर बाथड़ी खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। 10.50 बजे बीटन में धार्मिक समारोह में शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 11.55 बजे पालकवाह में उठाऊ पेयजल योजना तथा पंजुआणा, धुग्गे, नगनोली, पंडोगा, बढ़ेडा, पंजावर और बाथडी के लिए बनने वाली उठाऊ ¨सचाई योजना के शिलान्यास के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालकवाह में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.10 बजे रामपुर-हरोली सड़क पर स्वां नदी पर बने नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 2.45 बजे पंजावर-बाथड़ी-खड्ड सड़क गांव खड्ड तथा 3.15 बजे नगनोली में नगनोली खड्ड में गांव के लिए बने कॉज-वे पुलों का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह शाम साढ़े चार बजे जोल में जोल से कैंथ वाया भूरां और अमरोह से धरून-कुहरू सड़क का शिलान्यास, शाम 5.05 बजे नंदपुर-मैड़ी सड़क पर स्तरोन्नत व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। शाम 5.55 बजे भरवाई स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में जन समस्याएं सुनेंगे।

मुख्यमंत्री पांच नवंबर को सुबह 8.10 बजे मां ¨चतपूर्णी के दर्शन करने के बाद 9.10 बजे भरवाईं में भरवाई-¨चतपूर्णी-पक्का टियाला सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सुबह 9.40 बजे किन्नू में किन्नू से गुरेट सड़क और गौर खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। 10.20 बजे कलरूही में कलरूही-मटेहड़-लोहारा संपर्क मार्ग और कलरूहीं खड्ड में बनने वाले पुल का शिलान्यास करने के बाद सुबह 10.45 बजे अम्ब में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे कुठेड़ा खैरला में ग्राम पंचायत नेहरी नौरंगा के लिए बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। पौने दो बजे बेहड़ जसवां स्कूल ग्राउंड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी