आउटसोर्स भर्ती होनी चाहिए बंद : कृष्ण गोपाल

सत्य बहुमत पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कृष्ण गोपाल ने कहा है कि गठबंधन मुक्त राजनीतिक विकल्प ही देश का भला कर सकता है। चितपूर्णी के जवार बडूही और भेरा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए गोपाल ने कहा कि हिमाचल में आउटसोर्स भर्ती बंद होनी चाहिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 04:08 PM (IST)
आउटसोर्स भर्ती होनी चाहिए बंद : कृष्ण गोपाल
आउटसोर्स भर्ती होनी चाहिए बंद : कृष्ण गोपाल

संवाद सहयोगी, चितपूर्णी : सत्य बहुमत पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कृष्ण गोपाल ने कहा गठबंधनमुक्त राजनीतिक विकल्प ही देश का भला कर सकती है। शुक्रवार को चितपूर्णी के जवार, बडूही और भेरा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए गोपाल ने कहा आउटसोर्स भर्ती बंद होनी चाहिए और सरकारी विभाग में आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों को सरकार को अपने अधीन लेना चाहिए। किसानों को ट्रेक्टर का टैक्स माफ करना चाहिए। जितने भी उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी हैं उन्हें न्यूनतम 18 हजार वेतन मिलना चाहिए। अगर उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो वह हर घर तक पक्का रास्ता और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाएंगे। इसके अलावा संसद में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा सुविधा के लिए आवाज उठाएंगे। विधायकों व सांसदों को मिलने वाला मानदेय और पेंशन बंद होनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी