ऊना में डकैती, घर में घुसकर रिवाल्‍वर की नोक पर लूट लिया कैश; वारदात सीसीटीवी में कैद

Robbery in una जिला ऊना के भड़ोलियां में नकाबपोश ने व्यवसायी के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 12:53 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 12:53 PM (IST)
ऊना में डकैती, घर में घुसकर रिवाल्‍वर की नोक पर लूट लिया कैश; वारदात सीसीटीवी में कैद
ऊना में डकैती, घर में घुसकर रिवाल्‍वर की नोक पर लूट लिया कैश; वारदात सीसीटीवी में कैद

ऊना, जेएनएन। जिला ऊना के भड़ोलियां में नकाबपोश ने व्यवसायी के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल ऊना के व्यवसायी केडी शर्मा के घर में ही बनाए गए कार्यालय में रोजाना की तरह कैशियर कैश काउंट कर रहा था। इसी दौरान एक नकाबपोश कार्यालय के पीछे बनी दीवार को फांदकर अंदर घुसा और रिवाल्वर की नोक पर कैशियर से कैश छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान कैशियर नकाबपोश से उलझ गया व उसकी रिवालर पर हाथ डालने का प्रयास किया। इस दौरान छीना झपटी के बीच नकाबपोश 30-35 हजार रुपये कैश लेकर फरार हाे गया।

नकाबपोश के भागते हुए एक नोटों की गड्डी वहीँ पर गिर गई। नकाबपोश दीवार फांदकर जंगल की ओर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि रोजाना व्यवसायी के कैश को कैशियर इसी कार्यालय में गिनता है और फिर बैंक में जमा करवाया जाता है। आज भी कैशियर अपने काम को कर रहा था, इस दौरान नकाबपोश ने इस वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश के कार्यालय के अंदर घुसते और बाहर निकलते हुई गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीँ एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ऊना ने बताया पुलिस की तीन टीमों का गठन कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी