कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

मुबारिकपुर के गगरेट रोड स्थित रेलवे ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 03:43 PM (IST)
कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

संवाद सहयोगी, अम्ब : मुबारिकपुर के गगरेट रोड स्थित रेलवे ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान राकेश कुमार (42) पुत्र अवतार ¨सह निवासी मंडवाड़ा व अजय कुमार (26) पुत्र अवतार ¨सह निवासी कैलाश नगर नकडोह के रूप में हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल अम्ब में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे के वाद कार चालक मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ अम्ब पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे राकेश कुमार बाइक पर अपने साथी अजय कुमार के साथ गगरेट में एक उद्योग में ड्यूटी पर जा रहा था तो मुबारिकपुर के गगरेट रोड स्थित रेलवे ब्रिज के पास उन्हें विपरीत दिशा से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने कहा पुलिस ने फरार चल रहे कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी