बड़पग्गा गोत्र सदस्यों ने सिगा में टेका माथा

बड़पग्गा गोत्र परिवार सदस्यों ने रविवार को सालाना धार्मिक आयोजन के चलते सिगा स्थित सती स्थान पर माथा टेका।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 04:06 PM (IST)
बड़पग्गा गोत्र सदस्यों ने सिगा में टेका माथा
बड़पग्गा गोत्र सदस्यों ने सिगा में टेका माथा

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : बड़पग्गा गोत्र परिवार सदस्यों ने रविवार को सालाना धार्मिक आयोजन के चलते सिगा स्थित सती स्थान पर माथा टेका। कई स्थानों से गोत्र परिवार सदस्यों ने भाग लिया तथा सती स्थान पर आशीर्वाद प्राप्त किया। धार्मिक आयोजन में सुबह दस बजे के करीब झंडा रस्म अदा की गई। संगत के लिए ठंडे मीठे पानी की छबील भी लगाई। सेवादार लवली उर्फ लाली ने बताया कि धार्मिक आयोजन में बड़पग्गा गोत्र परिवार के सदस्य भाग लेते हैं। सिगा की गुरु रविदास सभा को मंदिर भवन निर्माण के लिए सुरजीत सिंह बड़पग्गा पुत्र ईशर दास ने 50,000 रुपये दान स्वरूप भेंट किए। कार्यक्रम में तरसेम लाल, अश्वनी, सोनू, रजत, छोटू, तुलसी, पाल सिंह, संजीव, ज्योति, निक्कू, ओम प्रकाश, रमन, चरणा, सुरजीत, रवि, धर्म, हनी, गौरव, सुखा, जीत बाबा, लवली, धर्मवीर, मक्खन, दिलवर, बिंदर, गुरदास, रवि, संजू, सुरजीत सिंह, हुसन चंद ठेकेदार सहित बड़पग्गा परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

--------

बालक रूपी मंदिर में लगाया भंडारा

संवाद सहयोगी, ऊना : गांव चलोला में बाबा बालक रूपी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्षिक भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पूजा अर्चना भी की गई। कार्यक्रम में संजीव कुमार, मोहन लाल, राजेश, विनोद, राजेश, प्रवीण, राजकुमार, राहुल, मोहित, वरुण, अभिषेक, जोली, पवन, बिट्टू सहित अन्यों ने अपनी सेवाएं दीं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी