सतलुज के घाट पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

छठ पूजा का महापर्व यहां सतलुज दरिया के किनारे मंगलवार को दिन भर भक्तिमय वातावरण में जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 06:44 PM (IST)
सतलुज के घाट पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
सतलुज के घाट पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

नंगल/मैहतपुर : छठ पूजा का महापर्व यहां सतलुज दरिया के किनारे मंगलवार को दिन भर भक्तिमय वातावरण में जारी रहा। सूर्यास्त से पहले बाबा ऊधो मंदिर के निकट सतलुज दरिया के घाट पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की। रंग बिरंगे परिधानों में सजे भक्तों ने पूजा अर्चना के लिए नंगे पांव सतलुज घाट तक पहुंच कर छठ मईया की अराधना की। व्रत रखकर पूजा-अर्चना के लिए छठ मईया की अराधना को लेकर भक्तों की संख्या इस बार पिछले साल की तुलना में बहुत अधिक थी। बाबा ऊधो मंदिर के घाट पर उत्तर प्रदेश तथा बिहार प्रांत के भक्तजनों व पंडितों ने अनाज, फलों, मिठाइयों तथा फलाहार का प्रसाद चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर चींटू, राजकुमार, अमृत पाल संत, दीपक कुमार, ह¨रदर शाह ठेकेदार, बिक्की, ज्योतिष, राजकुमार सैनी, सुबोध, मूलचंद, सुनील कुमार, वशिष्ट तिवारी, नरेंद्र तिवारी, लक्ष्मण शाह, दवेंद्र शाह, डा. राकेश, डॉ. विनोद पटियाल, गोरख ¨सह, रामयश, प्रदीश कुमार, रामशरन, अनिल कुमार, रत्ती राम, हरप्रीत ¨सह, रामकुमार आदि ने भी घाट पर पहुंच कर पूजा अर्चना की।

chat bot
आपका साथी