रिश्वत लेने का आरोपित एएसआइ रिमांड पर

दस हजार रुपये व एक किलो बादाम रिश्वत में लेने के आरोप में गिरफ्तार दौलतपुर चौक के पुलिस चौकी प्रभारी राजिद्र पठानिया को कोर्ट में पेश किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:38 AM (IST)
रिश्वत लेने का आरोपित एएसआइ रिमांड पर
रिश्वत लेने का आरोपित एएसआइ रिमांड पर

जागरण संवाददाता, ऊना : दस हजार रुपये व एक किलो बादाम रिश्वत में लेने के आरोप में गिरफ्तार दौलतपुर चौक के पुलिस चौकी प्रभारी राजिद्र पठानिया को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुष्टि विजिलेंस विभाग ऊना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र शर्मा ने की है। बताया आरोपित से गहन पूछताछ करने के साथ ही उसके बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा। शुक्रवार को फिर से आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा। मालूम हो मंगलवार को विजिलेंस ऊना व शिमला की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एएसआइ राजिद्र पठानिया को बबेहड़ गांव के पास दस हजार रुपये व एक किलो बादाम की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। ऊना निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि एक मामले को रफा-दफा करवाने के लिए आरोपित बार-बार पैसों की मांग कर रहा था। तंग आकर पीड़ित ने विजिलेंस ऊना को मामले की शिकायत दी। इसके बाद जाल बिछाकर आरोपित को पकड़ा गया।

chat bot
आपका साथी