15 लाख से बनेगा रायेंसरी पंचायत भवन

कुटलैहड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायेंसरी में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Nov 2018 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2018 04:54 PM (IST)
15 लाख से बनेगा रायेंसरी पंचायत भवन
15 लाख से बनेगा रायेंसरी पंचायत भवन

जागरण संवाददाता, ऊना : कुटलैहड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायेंसरी में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा। इसकी आधारशिला ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रखी। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय पंचायत की मांग पर 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा 10 लाख रुपये की लागत से ही पशु औषधालय स्थापित करने के लिए राशि स्वीकृति की। इस अवसर पर कंवर ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बेहतरीन आधारभूत ढांचा मुहैया करवाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तहत चालू वित्त वर्ष में 30 लाख रुपये की लागत से लोक भवन स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। पंचायत स्तर पर सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाएं, इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। आम जनमानस की समस्याओं का घरद्वार निपटारा सुनिश्चित बनाने के लिए जनमंच की शुरुआत की है। जनमंच के माध्यम से लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित बनाया जा रहा है ताकि समस्याओं के निपटारे के लिए लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। इस अवसर पर बीडीओ सोनू गोयल, भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, महामंत्री तरसेम लाल, पंचायत प्रधान परसराम, पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी