पें¨टग में डिंपी, नारा लेखन में पूनम ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, हरोली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ के अशोका ईको क्लब ने पर्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 04:10 PM (IST)
पें¨टग में डिंपी, नारा लेखन में पूनम ने मारी बाजी
पें¨टग में डिंपी, नारा लेखन में पूनम ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, हरोली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ के अशोका ईको क्लब ने पर्यावरण पखवाड़े के तहत पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताएं करवाई। प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। पें¨टग प्रतियोगिता में डिंपी प्रथम, आस्था दूसरे और पवन कुमार व अंजू देवी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में पूनम प्रथम, आस्था दूसरे व अंचल तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा 20 जून को बच्चों द्वारा स्कूल कैंपस की सफाई और 21 जून को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ में ईको प्रभारी जोगिंदर, सह प्रभारी संदीप धीमान, रा¨जदर कौशल, अश्वनी कुमार, मती, सुखजीत कौर, निशा शर्मा, संतोष कुमारी, सुषमा देवी, संतोष रानी, अनीता कुमारी सहित विद्यार्थियों में पूनम, कोमल, आंचल, वंशिका, आंशिक, काजल, अंजू, वनिता, अमन, नमन, अरविंद, पवन, निताशा, ज्योति, महक, कंचन, रंजना, वंदना, नेहा, रोहित, दिनेश, कन्हैया, आकाश, कार्तिक, रजत, जगदेव आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी