पूर्व विधायक नीरज भारती पर पंजाब में दर्ज होगा केस

जला कांगड़ा की ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती पर श्री आनंदपुर साहिब की अदालत ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:40 PM (IST)
पूर्व विधायक नीरज भारती पर पंजाब में दर्ज होगा केस
पूर्व विधायक नीरज भारती पर पंजाब में दर्ज होगा केस

जागरण संवाददाता, नंगल/ऊना : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती पर पंजाब में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज होगा। श्री आनंदपुर साहिब की अदालत ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

याचिका दायर करने वाले के अधिवक्ता संदीप कौशल ने बताया ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सचल बब्बर की अदालत ने पूर्व विधायक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में आइपीसी की धारा 295 ए तथा इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66 के तहत नंगल पुलिस को एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोप है पूर्व विधायक ने सोशल नेटवर्किग साइट्स फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर हिंदू धर्म व हिंदुओं के देवी-देवताओं के प्रति भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी की है। उन पर सूचना प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग का भी आरोप है।

नीरज पिछली वीरभद्र सरकार में मुख्य संसदीय सचिव के पद पर रहे थे। उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

chat bot
आपका साथी