बीच रास्ते पर किए टोटके, लोगों ने किया विरोध

संवाद सूत्र बंगाणा उपमंडल बंगाणा के तहत बाजार के साथ लगते गांव नारगड़ू में बीच रास्ते पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 07:16 PM (IST)
बीच रास्ते पर किए टोटके, लोगों ने किया विरोध
बीच रास्ते पर किए टोटके, लोगों ने किया विरोध

संवाद सूत्र, बंगाणा : उपमंडल बंगाणा के तहत बाजार के साथ लगते गांव नारगड़ू में बीच रास्ते पर तांत्रिकों द्वारा कई ढोंग किए या करवाए जा रहे हैं। तांत्रिक लोगों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और रास्ते में कई प्रकार के टोटके करवाए जा रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। रविवार को सूर्यग्रहण के दिन मुख्य रास्ते के बीचोंबीच अज्ञात लोगों ने अजीब तरह का प्रयोग किया था, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं और अपने बच्चों को भी ऐसी जगहों पर जाने से रोक रहे हैं। रास्ता चार गांवों को एक साथ जोड़ता है और आजकल तो साथ लगते कंटेनमेंट गांव बोट को जाने के लिए भी यही शॉर्टकट रास्ता है। जिस पर अब तो इन छुटभैया तांत्रिकों के डर से आना जाना भी मुश्किल हो गया है। रास्ते के बीचोंबीच इनके द्वारा एक बैग में मिट्टी, कुछ कीलें, खाने की सामग्री भरकर रखी गई थी। वैज्ञानिक के दौर में भी लोग तांत्रिकों पर विश्वास कर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं। स्थानीय लोग भी ऐसे तांत्रिकों से तंग आ चुके हैं। क्षेत्र में अकसर अमावस्या, पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण, सूर्यग्रहण लगता है तो रास्ते के बीच में रात के अंधेरे में और दिन के उजाले में भी ऐसे टोटके यहां पड़े मिलते हैं। ऐसे लोगों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग स्थानीय बुद्धिजीवियों ने की है।

chat bot
आपका साथी