लुधियाना से पैदल संतोषगढ़ पहुंचे तीन लोग क्वारंटाइन सेंटर भेजे

लुधियाना से पैदल संतोषगढ़ पहुंचे तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:17 AM (IST)
लुधियाना से पैदल संतोषगढ़ पहुंचे तीन लोग क्वारंटाइन सेंटर भेजे
लुधियाना से पैदल संतोषगढ़ पहुंचे तीन लोग क्वारंटाइन सेंटर भेजे

संवाद सहयोगी, ऊना : लुधियाना से पैदल संतोषगढ़ पहुंचे तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया। एक युवक बिलासपुर का व दो हमीरपुर के हैं। क्वारंटाइन सेंटर में तीनों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। 14 दिन तक यहां पर रखा जाएगा।

रविवार रात नौ बजे के बाद हमीरपुर के गांव धनवा के अमरदास, देव राज व बिलासपुर के घुमारवीं के बलवीर चंद संतोषगढ़ पहुंच गए । ये लोग टाहलीवाल से होते हुए संतोषगढ़ के गुरु रविदास मंदिर के पास पहुंचे थे। तीनों ने रात्रि ठहराव के लिए स्थानीय लोगों से गुहार लगाई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एडीसी को दी। रात में तीनों को खाना देने के बाद सराय भवन में ठहराया गया। सोमवार सुबह नायब तहसीलदार मैहतपुर बसदेहड़ा ने वाहन का प्रबंध कर तीनों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा।

chat bot
आपका साथी