मजदूरों व गरीब परिवारों को बांटा राशन

हिमांश अर्थ केयर फाउंडेशन बढ़ेडा द्वारा रविवार को बढ़ेडा स्थित ईट भट्ठे पर काम करने वाले 200 मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:21 AM (IST)
मजदूरों व गरीब परिवारों को बांटा राशन
मजदूरों व गरीब परिवारों को बांटा राशन

संवाद सहयोगी, हरोली : हिमांश अर्थ केयर फाउंडेशन बढ़ेडा द्वारा रविवार को बढ़ेडा स्थित ईट भट्ठे पर काम करने वाले 200 मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। खाद्य सामग्री में नमक, आटा व चावल वितरित किए गए। संस्था के संस्थापक राम दयाल सोहल द्वारा 200 मास्क भी वितरित किए तथा मजदूरों को कोरोना से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक इन मजदूरों को राहत राशि नहीं मिली है, भट्ठे पर काम भी बंद है। उन्होंने प्रशासन से जल्द खाद्य सामग्री वितरित करने की मांग की है।

उधर हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा जिला इकाई ऊना के जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेश कुमार की अगुआई में रविवार को गांव सैंसोवाल में तहसीलदार देव राज भाटिया की देखरेख में गरीब परिवारों को राशन दिया गया। अधिवक्ता नरेश कुमार ने कहा महासभा संकट की इस घड़ी में सरकार व आम लोगों के साथ है। इस मौके पर अमरीक सिंह, राम लाल, नीकु, शामू, कृष्ण पाल, सतनाम, बलवंत ने भी सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी