मैहतपुर में हर वाहन की हो रही जांच

्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने की अधिसूचना जारी होने के बाद ऊना के मैहतपुर में भी सख्ती और ज्यादा बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 06:18 AM (IST)
मैहतपुर में हर वाहन की हो रही जांच
मैहतपुर में हर वाहन की हो रही जांच

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने की अधिसूचना जारी होने के बाद ऊना के मैहतपुर में भी सख्ती और ज्यादा बढ़ गई है। बाहर से आने वाले लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। मैहतपुर बैरियर में हिमाचल प्रदेश की तैनाती की गई है जो हर आने-जाने वाले की जांच-पड़ताल कर रही है। सीमांत क्षेत्र होने के कारण यहां से स्थानीय लोगों का एनएफएल नया नंगल, बीबीएमबी नंगल भाखड़ा तथा पंजाब के कार्यालयों आदि में काम करने के लिए आना-जाना लगा रहता है। पुलिस द्वारा लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही उनको प्रदेश में आने की अनुमति दी जा रही है। मैहतपुर पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि एक वाहन से कुछ यात्री कांगड़ा के ज्वालामुखी जा रहे थे,  जिनको बैरियर से ही वापस भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी