अब पुराना बस अड्डा परिसर में सजेगा सरस मेला

21 से 31 जनवरी तक ऊना के एमसी पार्क में होने वाला सरस मेला अब पुराना बस अड्डा परिसर में होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:17 AM (IST)
अब पुराना बस अड्डा परिसर में सजेगा सरस मेला
अब पुराना बस अड्डा परिसर में सजेगा सरस मेला

संवाद सहयोगी, ऊना : 21 से 31 जनवरी तक ऊना के एमसी पार्क में होने वाला सरस मेला अब पुराना बस अड्डा परिसर में होने जा रहा है। इसके लिए डीआरडीए द्वारा पुराना बस अड्डा परिसर में तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। इससे पहले इसे ऊना के एमसी पार्किंग स्थल पर मनाने की योजना थी। यहां पर बारिश के फैले कीचड़ के कारण आयोजन स्थल को बदला गया है। हालांकि इसके स्थान के बदलने के बारे में प्रशासन की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गई है जिसके चलते उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिला में पहली बार हो रहा सरस मेले में लगभग 25 राज्यों के उत्पाद एवं संस्कृति देखने को मिलेगी। मेले के दौरान लगभग 100 स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें विभिन्न उत्पादन प्रदर्शित किए जाएंगे, बिक्री के लिए रखे जाएंगे। प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से की गई है।

-----------------

गरीब एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद मिलेंगे देखने को :

पुराने बस अड्डे के परिसर में होने वाले मेले में देशभर के स्वयं सहायता समूह एवं स्वरोजगार से जुड़े उद्यमी स्टॉल लगाएंगे। मेले में हस्तशिल्प सामग्री के साथ घरेलू सामग्री भी शहरवासियों को आकर्षित करेगी। अहम बात यह है कि मेले में बीपीएल परिवारों से संबंधित स्वयंसेवियों समूहों द्वारा तैयार उत्पाद इसमें शामिल होंगे। मेले में आकर्षण हस्तशिल्प उत्पाद, फूड प्रोड्क्ट्स, वुडन, विभिन्न चीजों पर की गई नक्काशी के स्टाल स्थानीय खरीदारों के लिए अहम रहेंगे।

-------------------

आज से लगेंगे साइन बोर्ड

शहर के एमसी पार्क के समक्ष पार्किंग स्थल पर होने वाले सरस मेले के पुराने बस परिसर में बदलाव को लेकर प्रशासन की ओर रविवार को विभिन्न साइन बोर्ड स्थापित किए जाएंगे ताकि आने वाले उद्यमियों को कोई परेशानी न हो। बाकायदा डीआरडीए द्वारा इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है जो विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों से समन्वय रखकर उनका मार्गदर्शन करेगा। बुलाए गए प्रतिभागियों को नोडल अधिकारी का नंबर भी दे दिया गया है।

----------

व्यापारियों में संशय

ऊना के कई व्यापारी सरस मेले को ट्रेड फेयर समझ कर यहां पर व्यापारियों के आने को लेकर संशय में हैं। कई व्यापारियों में इसकी चर्चा भी है इस मेले से उनके व्यापार पर असर पड़ेगा। हालांकि अभी तक ऊना के व्यापार मंडलों ने इसका कोई विरोध तो शुरू नहीं किया है लेकिन वे इस मेले को लेकर संशय में जरूर हैं। इसी के मद्देनजर व्यापारियों में शनिवार के दिन चर्चा का बाजार गरम भी रहा।

------------

एमसी पार्क ऊना के पास होने वाला सरस मेला अब पुराना बस अड्डा परिसर में होगा। बारिश के चलते एमसी पार्क के समक्ष स्थल बुरी तरह से खराब हो गया था। उपायुक्त संदीप कुमार के दिशा निर्देशों के बाद इसे पुराना बस अड्डा परिसर में कराने का निर्णय लिया गया है। 21 जनवरी को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर उद्घाटन करेंगे।

-संजीव ठाकुर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, ऊना।

chat bot
आपका साथी